India-China Tension: Air Force Chief ने China और Pakistan को दी ये खुली चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

2020-10-05 106

Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria on Monday said that the Indian Air Force was ready for any possible conflict including a two-front war, reported PTI. His comments come at a time when bilateral ties between India and China have been tense since May due to the border stand-off along the Line of Actual Control.

लद्दाख सीमा पर जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया का बड़ा बयान सामने आया है. वायुसेना चीफ ने कहा है कि भारत उत्तर भारत में दोनों फ्रंट पर युद्ध के लिए तैयार है. यानी चीन और पाकिस्तान की ओर से जो तनाव की स्थिति बन रही है, उसपर भारत हर तरीके से मुस्तैद है. वायुसेना चीफ ने कहा कि राफेल के आने से वायुसेना की ताकत बढ़ी है और ये हमें आगे तक मजबूत करेगा. इससे हम जल्दी और ठोस कार्रवाई कर पाएंगे.

#IndiaChinaTension #RKSBhadauria #OneindiaHindi

Free Traffic Exchange

Videos similaires